न्यूज 127.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार में फैले नशे के मकड़जाल में पूरी तरह से उलझ कर रह गए। नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की तो दो विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन सोनीपत की जनता ने चुनाव जीताकर संसद भेज दिया। लेकिन हरिद्वार से मिली हार का उनको आज भी मलाल है।
हरिद्वार पहुंचे सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पहले भी कांग्रेस की मेयर थी और अब दोबारा कांग्रेस की मेयर बनने जा रही है। हरिद्वार निकाय चुनाव में हर की पैड़ी कॉरिडोर और राजकीय मेडिकल कॉलेज मुद्दा है। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर देना एक बड़ा षडयंत्र है। यदि मेडिकल कॉलेज को को देना ही था तो किसी चेरिटेबल संस्था को दिया जाता। हरिद्वार में नशा एक बड़ी समस्या है। नशे के खिलाफ आवाज उठाई तो दो चुनावों में हार मिली। नशे के खिलाफ आवाज नही उठाते तो उत्तराखंड की विधानसभा में पहुंचता।
विदित हो कि हरिद्वार से मेयर पद की कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान के पक्ष में कांग्रेस ने विशाल रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।