दिल्ली में हुई घटना पर सांसद त्रिवेन्द्र ने जताया गहरा दुःख




Listen to this article

न्यूज 127.
नई दिल्ली में लाल किले के निकट कार में हुए विस्फोट की घटना पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दु:ख जताया है। सांसद ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।

सोमवार शाम दिल्ली में इस हृदयविदारक हादसे की जानकारी मिलते ही हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गहरा शोक व्यक्त किया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लाल किले के करीब हुए विस्फोट की खबर अत्यंत विचलित करने वाली है। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी प्रार्थना की।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह इस घटना की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा मामले की गहन जाँच की जा रही है, ताकि दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।