सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने DM को लगाया फोन, वीडियो वायरल




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में वह किसी से फोन पर बात करते दिखाई पड़ रहे हैं। जब न्यूज़ 127 ने वीडियो की सच्चाई की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह से बात कर रहे हैं।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता की समस्याओं को लेकर संजीदा दिखाई पड़ रहे हैं। उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही एक लक्सर निवासी एक बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास डाम कोठी अतिथि गृह पहुंचे। बुजुर्ग की समस्याओं को उन्होंने ध्यान से सुना। उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी को फोन लगाया और ग्रामीण की समस्या को बताकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने को कहा। जिलाधिकारी ने अब दो दिन बाद ग्रामीण को अपने पास बुलाकर शिकायत सुनने का वक्त दिया है।