उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दी शुभकामनाएं




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने पर हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सी.पी. राधाकृष्णन का सरल, समर्पित और जनसेवाभावी व्यक्तित्व राष्ट्र के उच्चतम संवैधानिक पदों की गरिमा को और बढ़ाएगा। समाज और राष्ट्रहित के प्रति आपका सतत समर्पण निश्चित ही भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा। श्री रावत ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएँ की।