सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से की मुलाकात, गंगधारा विजन पर की बात




Listen to this article

न्यूज127
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवभूमि विकास संस्थान द्वारा 21 और 22 दिसंबर को दून यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रही व्याख्यान माला ‘गंगधारा – विचारों का अविरल प्रवाह’ की विस्तृत जानकारी दी।
देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक के तौर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पर्यावरण संरक्षण व तमाम सामाजिक कार्यो को करते रहे है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गंगधारा, अर्थात सदानीरा गंगा की अविरल धारा, देवभूमि विकास संस्थान के गंगधारा कार्यक्रम से प्रेरित है। जो एक उत्कृष्ट व्याख्यान माला है। इसका उद्देश्य समाज में बौद्धिक संवाद को प्रोत्साहित करना और विचारों की एक निरंतर प्रवाहमान धारा का सृजन करना है। यह माला गंगा की प्रतीकात्मक महिमा से प्रेरित होकर, विविध सामाजिक, सांस्कृतिक और कल्याणकारी मुद्दों पर सारगर्भित विमर्श को प्रेरित करती है।
इस व्याख्यान माला का मुख्य विषय गंगा के उद्गम से लेकर “अमृत काल” तक की यात्रा पर केंद्रित है। इसमें विशेषज्ञों द्वारा पलायन, जलवायु परिवर्तन, और हिमालयी क्षेत्र की चुनौतियों पर गहन चर्चा की जाएगी। साथ ही, भारतीय विचारधारा में शिक्षा, स्वावलंबन और विकास के महत्व पर भी प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं है, यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बिंदु होने के साथ-साथ हमारी आर्थिक संरचना का भी आधार रही है।
देवभूमि विकास संस्थान की यह व्याख्यान माला ज्ञान, संवेदनशीलता और समर्पण के माध्यम से समाज को एक नई दिशा प्रदान करने का एक प्रयास है। गंगधारा, आने वाले समय में अपने नाम के अनुरूप, विचारों और संवाद की एक सतत धारा प्रवाहित करने का माध्यम बनेगी।