घन्ना भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का अंतिम संस्कार 12 फरवरी को हरिद्वार में किया जाएगा। उनके निधन का समाचार मिलने पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख जताया है। जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार के दौरान सांसद दिल्ली से हरिद्वार पहुंचेंगे और फिर वापस रवाना हो जाएंगे।

अपने शोक संदेश में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा कि गढ़वाली फिल्मों के प्रसिद्ध लोक, हास्य कलाकार और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्री घनानंद उर्फ़ घन्ना भाई के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपके जाने से गढ़वाली फिल्म जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। स्व. घनानंद जी ने अपनी हास्य कला से उत्तराखंडी संस्कृति को नई पहचान दिलाई। भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों को इस दुःख को सहने ही शक्ति प्रदान करें।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत गुरमीत सिंह ने भी कहा कि उत्तराखण्ड के प्रख्यात हास्य कलाकार घनानंद जी का निधन कला जगत में एक अपूरणीय क्षति है। अपनी विशिष्ट प्रतिभा, मधुर व्यवहार और हास्य कला के अनोखे अंदाज से उन्होंने न केवल लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाने में भी अतुलनीय योगदान दिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह अपार पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।