हरिद्वार।
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम हरिद्वार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को रानीपुर मोड़ क्षेत्र में खुले में गोबर गिराकर सड़क को गंदा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर उत्तराखंड एंटी लिटरिंग एवं एंटी स्पिटिंग एक्ट 2016 के अंतर्गत संबंधित व्यक्ति का 5000 का चालान किया।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर गोबर, कूड़ा-कचरा या किसी भी प्रकार की गंदगी फैलाना न केवल शहर की सुंदरता को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि आमजन के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनता है। रानीपुर मोड़ जैसे व्यस्त क्षेत्र में इस प्रकार की लापरवाही से यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि कि सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और चौराहों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उत्तराखंड एंटी लिटरिंग एवं एंटी स्पिटिंग एक्ट 2016 के तहत सड़क पर गंदगी करने, थूकने अथवा कचरा फेंकने वालों पर 200 से लेकर 5000 तक का चालान किया जा सकता है।
नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करें। गंदगी फैलाने से बचें और स्वच्छता नियमों का पालन करें। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी बिना किसी चेतावनी के जुर्माना लगाया जाएगा।



