Haridwar में हाथ पैर बांधकर की बुजुर्ग की हत्या, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान 

हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में एक बुजुर्ग की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के हाथ पैर बांधे हुए थे। फिलहाल पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव चौहान ने बताया कि रविवार सुबह 55 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त दिनेश त्यागी पुत्र ओमप्रकाश त्यागी निवासी तलहेड़ी थाना देवबन्द सहरनपुर के रूप में हुई दिनेश त्यागी गीतांजलि कालोनी रूड़की में रहता था तथा भगवानपुर की फैक्ट्री में बतौर सुरक्षागार्ड का काम करता था। पुलिस हत्या का खुलासा करने के प्रयास में जुटी हुई है।