बाढ़ पीड़ितों को दिया डीएम ने मदद का भरोसा, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

अनुराग गिरी

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में मुजफ्फरनगर बाढ़ में विस्थापित परिवारों के भूमि सम्बन्धी विवाद को सुना। वर्ष 1954 में मुजफ्फरनगर में आयी भयंकर बाढ़ के कारण प्रभावित हुए लोगों को जनपद हरिद्वार के गोविन्दगढ, दुर्गागढ, फूलगढ, शिवगढ, धारीवाल, टिकौला, शिवनगर में पट्टे दिये गये ।इन प्रभावित लोगों में कुछ लोग अधिक भूमि पर काबिज हुए जबकि कुछ भूमिहीन पात्र लोगों को भूमि नहीं मिली।

ग्रामीणों द्वारा अपनी इसी समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके राजस्व सम्बन्धी वाद का हल निकाला जायेगा। समस्या रखने वालों में वीरम सिंह, मदन, प्रीतम, तेजपाल सहित अनेक ग्रामीण थे।