तीन बच्चों के बाप ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। तीन बच्चों के पिता ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना लिया। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है। घटना लक्सर क्षेत्र की है।
लक्सर क्षेत्र के गांव ओसपुर निवासी आरोपी पिंकू पुत्र करणवीर तीन बच्चों का पिता है। आरोपी पिंकू ने एक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने पास बुलाया। आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी पिंकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा।