बूथ अध्यक्ष के घर पंहुचे नड्ढा, जलपान किया




Listen to this article

हरिद्वार।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन शनिवार को वार्ड नम्बर 3 के बूथ न. 12 मुखिया गली के बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल के घर पर आयोजित जलपान के कार्यक्रम में भाग लिया।

जेपी नड्डा ने इस दौरान पाल परिवार के सदस्यों से भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की साथ ही भाजपा की ओर से सुशासन देने का वादा और संकल्प भी दोहराया।

प्रमोद पाल गारमेंट्स व्यापारी हैं, उत्तरी हरिद्वार में ही उनकी दुकान है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उनके घर आगमन को लेकर नए केवल प्रमोद पाल और उनका परिवार बल्कि आसपास के लोग भी बेहद उत्साहित नजर आए.

प्रमोद पाल ने कहा कि यह उनके लिए बेहद सौभाग्य की बात है और वे खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मिष्ठान के साथ-साथ जेपी नड्डा ने यहां चाय भी पी।

इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कैशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उपस्थित रहे.