नगर का विकास प्रथम प्राथमिकता:— मेयर गौरव गोयल




Listen to this article

सोनी चौहान
रुड़की के नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से शिष्टाचार भेंट कर मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने रुड़की नगर का मेयर का निर्दलीय के रूप में चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब नगर और जनता की आशाओं के अनुरूप कार्य कर नगर का विकास करना है। इस कार्य में उनकी ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।
नवनिर्वाचित मेयर गौरव ने कहा कि नगर का विकास कराना ही उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेंगी। राज्य सरकार से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसे आप के माध्यम से पूरा किया जाएगा।