भाजपा को जीत दिलाने के लिए नरेश बंसल क्षेत्र में सक्रिय




Listen to this article

नवीन चौहान
बीस सूत्री क्रियांवन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने कनखल अभिषेक नगर में कुंती नमन इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक सुनील सैनी के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को मजबूरी प्रदान करने को लेकर रणनीति बनाई।
रविवार की देर शाम बीस सूत्री क्रियांवन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल कनखल सुनील सैनी के आवास पर पहुंचे। जहां सुनील सैनी ने उनका जोरदार स्वागत और सम्मान किया। करीब एक घंटे चल रही इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई गई। युवाओं को भाजपा से जोड़ने और पार्टी के पक्ष में मतदान कराने को लेकर बातचीत की गई। नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच सालों में किए गए विकास कार्यो से जनता को अवगत कराया जाए। मोदी ही देश में विकास कार्यो की सोच को सार्थक कर सकते है। देश के अंतिम छोर तक विकास की किरण पहुंचा सकते है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा राजनैतिक पार्टी है। जिसमें पार्टी से जुड़ा एक सामान्य कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद हासिल कर सकता है। वही सुनील सैनी ने नरेश बसंल को भरोसा दिलाया कि भाजपा लोकसभा चुनाव में पुराने प्रदर्शन को दोहरायेगी। हरिद्वार सीट से भाजपा का प्रत्याशी ही लोकसभा पहुंचेगा। इस अवसर पर राजन खन्ना,देवेंद्र चावला, रोहित साहू, लव शर्मा, रूपेश गोयल, विमल गर्ग, गुलशन लक्खा, विनीत सैनी, बाईके मिश्रा, राजीव खुराना, विकास गोयल, एसके गर्ग सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।