भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद ममता पर गरजे नरेश बंसल, देखें वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि बंगाल काफी समय से राजनीति असहिष्णुता की धरती बन गया है। ये ममता राज के कार्यकाल में हुआ है। ममता बनर्जी को लग रहा है कि आने वाले चुनाव में उनकी सरकार भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता के कारण जाने वाली है। इन कृत्यों के कारण वह अपनी सरकार को बचाने के लिए एक असफल प्रयास कर रही है। नरेश बंसल ने पूरे मामले को लेकर निंदा की।
हमले के बाद बोले अध्यक्ष
बंगाल के दक्षिण 24 परगना में रैली में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे थे। जहां उन पर हमला हो गया। बाद में सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो। इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।