नवीन चौहान – पर्यटन तीर्थाटन एवं सिचाई मंत्री सतपाल जी महाराज ने कहा है कि हरिद्वार को वैभवशाली बनाने की राज्य सरकार के पास बड़ी योजना है और देवभूमि उत्तराखण्ड के धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों को गाड़ी विहीन बनाकर रोपवे से जोड़ने के लिए सरकार कार्य कर रही है, वे आज नीलपर्वत स्थित चण्डीदेवी मन्दिर परिसर में मां चण्डी देवी व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।
व्यापारियों को अर्थव्यवस्था की धुरी बताते हुए उन्हांेने कि जब व्यापारी खुश होगा तभी यहां से यात्री भी खुश होकर जायेगा और इसी उद्देश्य को लेकर उन्हांेने कुमायूं तथा गढ़वाल के 12-12 धर्मस्थलों को चिन्हित किया है पहले चरण में माता के धाम इसके बाद अन्य देवस्थलों का पुनरोद्धार किया जायेगा। गंगा को स्वर्ग की धारा बताते हुए उन्होंने कहा कि धरती को स्वर्ग सदृश बनाने के लिए ही मां गंगा यहां आयी हैं और राज्य सरकार गंगा की आत्मकथा पर एक आडियो तैयार कर रही है जिसमें मां गंगा अपनी कहानी का वर्णन स्वयं करंेगी। राज्य सरकार द्वारा पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए बनायी जा रही एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चारो धामयात्रा में अब तक 28 लाख यात्री आ चुके हैं और यह संख्या 30 लाख से भी ऊपर पहुंचेगी। उन्होंने राज्य के सभी धर्मस्थलों के कायाकल्प की घोषणा करते हुए हरिद्वार के व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों को पर्यटन एवं तीर्थाटन के विकास की योजनाएं बनाने का सुझाव दिया। मां चण्डी देवी व्यापार मण्डल की तरफ से मीरा रतूड़ी ने अभिनन्दन पत्र पढ़कर सुनाया तथा व्यापार मण्डल अध्यक्ष अशोक अरोड़ा सहित सभी व्यापारियों ने संयुक्त रुप से मंत्री महोदय का विशालकाय पुष्प मालिका से स्वागत किया।
हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने पूरी सरकार को व्यापारियों के साथ बताते हुए कहा कि राज्य सरकार पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ाने के लिए इतना कार्य कर रही है कि आने वाले वर्षों में तीर्थयात्रियों की संख्या दो गुनी हो जायेगी। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने पर्यटन मंत्री को पर्यटन ज्ञान का भण्डार बताते हुए कहा कि देवबन्द-रुड़की और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग मंत्री जी की ही देन है और आगामी वर्षों में उत्तराखण्ड देश के पर्यटन मानचित्र पर प्रथम स्थान पर होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा के मण्डल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध भाटी ने हरिद्वार के व्यापारियों की तरफ से मंत्री जी से समय देने का आग्रह किया तथा व्यापार मण्डलों की योजनाओं पर विचार करने के लिए शिवकुमार कश्यप द्वारा रखे गए प्रस्ताव को भी मंत्री जी ने स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर पर्वतारोही सुदेश भट्ट को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में म. रोहित गिरि, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, म. सतीश गिरि, म. दिनेश गिरि तथा मीरा रतूड़ी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अनिरुद्ध भटी ने किया।