नेपाल जाने का इरादा लेकर भागे थे पांच बच्चे, सकुशल बरामद, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। रहस्यमयी तरीके से लापता पांच बच्चों को जनपद पुलिस ने सकुशल बरामद कर राहत की सांस ली है। बरामद बच्चे खतरनाक इरादे लेकर लापता हुये थे। बच्चों का नेपाल जाने का इरादा था। बच्चों ने घर से पैंसे भी चोरी किये थे और सिविल कपड़े भी बैंग में रखे थे। रास्ते में बच्चों को जहां पुलिस दिख जाती थी वहां छिप जाते थे। बच्चों ने रात हरकी पैडी पर गुजारी। आखिरकार 48 घंटों से लापता बच्चों को बरामद करने के बाद पुलिस और प्रशासन के साथ स्कूल प्रशासन राहत महसूस कर रहा है।
श्यामपुर के लालढ़ाग राजकीय इण्टर कालेज की चार छात्राएं व एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। सभी बच्चे स्कूल के निकले थे। पांच बच्चों के गायब होने की सूचना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। स्कूल प्रशासन व बच्चों के परिजनों बच्चों के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। क्षेत्रीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद बच्चों के परिजनों के पास पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी तथा बच्चों की शीघ्र बरामदगी का आश्वासन दिया। मंगलवार की देर रात्रि करीब दस बजे सभी बच्चे गंग नहर कोतवाली क्षेत्र में एक मंदिर के नीचे बैठे हुए पुलिस को मिले। पुलिस ने बच्चों को कोतवाली ले आई और लापता होने के संबंध में बच्चों से पूछा। बच्चों ने पुलिस को बताया कि वह टीचर की डांट से घबराकर स्कूल नहीं गए थे। श्यामपुर थाना प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि बरामद बच्चे नेपाल जाने का इरादा लेकर घर से निकले थे। बच्चों ने स्कूल का काम पूरा नहीं किया था। शिक्षक ने पढ़ाई के संबंध में परिजनों को बताने की चेतावनी दी थी। बरामद बच्चों में एक बच्ची नेपाल की बताई गई है। इसीलिये सभी नेपाल जाने की तैयारी कर रहे थे।
हरकी पैड़ी पर गुजारी रात
लापता बच्चों ने रात हरकी पैड़ी पर गुजारी। जनपद पुलिस बच्चों को तलाशने के लिये खोजती रही। बच्चे घूमते फिरते रहे। बच्चों को परिजनों की कोई चिंता नहीं थी। लेकिन बच्चे सकुशल मिल गये ये गनीमत की बात रही।