हरिद्वार के विद्युत सुरक्षा अधिकारी के भांजे-भतीजे यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार




Listen to this article

– डीआईजी अरूण मोहन जोशी की पुलिस ने एक पीड़ित मां को दिलाया इंसाफ
गगन नामदेव
विद्युत सुरक्षा अधिकारी के भांजे-भतीजे को पुलिस ने एक मासूम बच्ची के यौन उत्म्पीड़न के आरोप में अरेस्ट कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है। देहरादून के एसएसपी डीआईजी अरूण मोहन जोशी के निर्देशों पर निष्पक्ष विवेचना करने के बाद पीड़ित मां को इंसाफ मिला है। घटना देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र की है।
हरिद्वार के विद्युत सुरक्षा विभाग में कार्यरत एक अभियंता के भतीजे सौरभ सिंह पुत्र धन कुमार सिंह और आशीष पुत्र अशोक ने एक छह साल की मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया। जब बच्ची की मां को अपनी बेटी के साथ होने वाली इस घिनौनी हरकत का पता चला तो उसके बच्ची को बंधन मुक्त कराया। बच्ची का मेडिकल कराया गया। बच्ची बहुत ही डरी सहमी रहती थी। आखिरकार एक दिन बच्ची ने अपनी मां को अपने साथ होने वाले र्दुव्यवहार की जानकारी दी। जिसके बाद बच्ची की मां ने डीआईजी अरूण मोहन जोशी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। देहरादून के एसएसपीए डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने तत्काल इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। ऋषिकेश कोतवाली में तैनात महिला दरोगा मीनू ने इस मुकदमे की विवेचना करने के बाद आरोपी सौरभ और आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।