नवीन चौहान.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बलूनी क्लासेस रॉयल प्लाजा रानीपुर मोड़ में जगदीश लाल पाहवा वरिष्ठ समाजसेवी की अध्यक्षता और रवि भूषण जोशी के संचालन में धूमधाम के साथ मनाीय गई। इस दौरान युवाओं से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलने का आहृवान किया गया।
इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और जब जब युवाओं ने करवट बदली है तो उसके परिणाम क्रांतिकारी आए हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने संपूर्ण युवा समाज का आहृवान कर आजाद हिंद फौज का गठन किया। विश्व के समस्त भारतीयों को संगठित कर आताताई शासन का अंत किया और अंग्रेजों को बाहर खड़े रहने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई युवाओं को नेताजी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। देश की ज्वलंत समस्याओं का मुकाबला नेताजी के विचारों को अपना कर किया जा सकता है।
इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के संरक्षक जगदीश लाल पाव ने युवाओं को नारे लगवाते हुए कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और सभी युवाओं को संदेश दिया संगठित बनो सशक्त बानो युवा भारत का भाग्य विधाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र आहूजा, अनिल भारतीय, प्रमोद शर्मा, आर्यन त्यागी, संजय त्रिवेदी, सौरभ सक्सेना, अमनदीप, प्रमोद शर्मा, विनोद मित्तल, एसएस राणा, राधिका, चैतन्य गुरुजी आदि उपस्थित रहे।