प्रदेश में कोरोना के नए 319 मामले, आंकड़ा पहुंचा 12493




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में 319 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल 12493 मामले सामने आ चुके हैं। राहत भरी खबर यह है कि आज 385 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 8485 पहुंच गया है।
इस समय 3806 कोरोना एक्टिव केस हैं जिनका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार को नैनीताल जिले में 23 नए मामले सामने आए हैं, इसके अलावा पिथौरागढ़ में एक मामला सामने आया है, रुद्रप्रयाग में 41 मामले सामने आए हैं, बागेश्वर जिले में 3, चमोली जिले में एक नया मामला आया, चंपावत जिले में एक नया मामला, देहरादून जिले में 10 , हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 109 नए मामले सामने आए हैं, टिहरी गढ़वाल में 15 मामले सामने आए हैं, उधम सिंह नगर में 38 मामले सामने आए हैं, और उत्तरकाशी में 77 मामले सामने आए हैं।