— प्रेमनगर आश्रम के सामने, मॉडल कॉलोनी में प्रक्रिया हुई शुरू
हरिद्वार शहर में नए आधार कार्ड बनाने और पुरानों में संसोधन की प्रक्रिया कराने के लिए निजी एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है। इससे अब बैंकों या डाकघरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा।
हरिद्वार जिले में नए आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक या डाकघर में जाना पड़ रहा था। बैंकों में एक से दो महीने तक का समय दे दिया जाता था। इससे लोगों के आधार कार्ड से काम बाधित हो रहे थे। लेकिन अब हरिद्वार में आधार कार्ड नया बनवाना हो या पुराने में कोई संसोधन करना होगा तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही नंबर लगवाना पड़ेगा। रानीपुर मोड पर मॉडल कॉलोनी में श्री पिनाकी ग्रुप ने काम शुरू कर दिया है। संचालक सुमित तिवारी ने बताया कि आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने का शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय प्रेमनगर आश्रम के सामने जगत होटल के सामने वाले वाली गली में संचालित है।
हरिद्वार में नए आधार कार्ड बनाने और संसोधन प्रक्रिया हुई शुरू



