ओपी सिंह होंगे यूपी के नए डीजीपी




Listen to this article

लखनऊ.यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह के रिटायर होने पर डीजीपी की कुर्सी की कमान ओपी सिंह को मिलेगी। गया जिले के रहने वाले ओपी सिंह प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। मुख्य सचिव यूपी, प्रधान सचिव गृह और मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों पर राज्य सरकार ने भारत सरकार से ओपी सिंह आईपीएस-आरआर 1983 की सेवाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। ओपी सिंह वर्तमान में डीजी सीआईएसएफ के रूप में तैनात हैं।
प्रमुख सचिव गृह, अरविंद कुमार ने बताया कि ओपी सिंह के कार्यभार ग्रहण करने तक आनंद कुमार, एडीजी (लॉयन ऑर्डर) कार्यभार संभालेंगे। बताया कि नए डीजीपी ओपी सिंह 3 जनवरी, 2018 को कार्यभार ग्रहण करेंगे। बताया कि केंद्र से रिलीव होने में उन्हें अभी 2 से 3 दिन का वक्त लग सकता है।