आईपीएस अफसरों को नये साल का मिला तोहफ़ा जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान
साल 2019 के आगमन से पूर्व ही आईपीएस अफसरों को नये साल का तोहफा मिल गया है। यूपी में 2005 बैंच के 28 आईपीएस के प्रमोशन कर दिए गये है। सभी 28 आईपीएस पदोन्नति पाकर एसपी से डीआईजी बन गए है। वही पांच आईपीएस डीआईजी से आईजी बने गए है। इनके अतिरिक्त सात आईजी प्रमोट होकर एडीजी बने है। तथा तीन एडीजी प्रमोट होकर डीजी बने है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी में सभी आईपीएस को प्रमोट किया गया है। वही उत्तराखंड में भी हाल ही में 2005 बैंच के आठ आईपीएस प्रमोट होकर डीआईजी बने है। जिसमें से हरिद्वार की वर्तमान एसएसपी रिधिम अग्रवाल और उधमसिंह नगर के एसएसपी कृश्ण कुमार वीके समेत छह अन्य आईपीएस भी डीआईजी रैंक में शामिल हो गए। न्यूज 127 की ओर से इन सभी को शुभकामनायें प्रेषित की जा रही है।