सलेमपुर के खेतों में मिला नवजात हिरन का बच्चा




Listen to this article

नवीन चौहान.
ग्राम सलेमपुर के खेतों में नवजात हिरन का बच्चा मिलने पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। किसान अवधेश चौहान ने जब हिरन के बच्चे को बेहाल अवस्था में देखा तो उसने इसकी सूचना अपने छोटे भाई विवेक चौहान को दी।

जिसके बाद विवेक ने मीडिया कर्मियों के माध्यम से नवजात हिरन का बच्चा मिलने की जानकारी ​वन विभाग के साथ साझा की। वन विभाग के अधिकारी आशुतोष ने तुरंत टीम भेजकर बच्चे को अपने साथ ले गई। वन ​विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल बच्चे का इलाज कराया जाएगा, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। किसानों द्वारा समय से सूचना दिये जाने पर वन विभाग के अधिकारी आशुतोष ने ग्रामीणों का आभार जताया।