शराब तस्करों की जमानत कराने गये कथित पत्रकार को क्यों भागना पड़ा, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। शराब तस्करों की जमानत कराने पहुंचे एक कथित पत्रकार को पुलिस ने दौड़ा दिया। उक्त पत्रकार ने पुलिस से अभद्रता भी की। एक कोतवाल को अपना भाई बताकर कोतवाल पर पत्रकारिता का रौब भी गालिब किया। जब पुलिस ने पत्रकार की हेकड़ी निकालनी चाही तो वह वहां से फुर्ती दिखाते हुये बाइक र्स्टाट कर भाग निकला। घटना मंगलवार देर रात्रि की है।
सीपीयू की टीम ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों पकड़ लिया। सीपीयू ने दोनों आरोपियों को पकड़कर नगर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को हवालात में बंद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी प्रकरण में दोनों आरोपियों की कोतवाली से जमानत कराने के लिये एक कथित पत्रकार पहुंच गया। पत्रकार ने पहले तो फोन पर ही कोतवाल को आढ़े हाथों ले लिया। पत्रकारिता का रौब गालिब कर कोतवाल से अभद्रता की। इसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो दोनों को छुड़ाने के लिये खुद ही कोतवाली पहुंच गया। इस पर कोतवाल का पारा गरम हो गया। इससे पहले कि कोतवाल उस कथित पत्रकार को सबक सिखाते वह बाइक र्स्टाट कर नौ दो ग्यारह हो गया। पुलिस देर रात्रि तक पत्रकार की खोज खबर में जुटी रही।