मीटिंग के दौरान जलकल के जीएम को पड़ा दिल का दौरा




Listen to this article

पंकज मद्धेशिया, गाजियाबाद। शनिवार को नगर निगम की बैठक के दौरान नगर निगम के जलकल विभाग में तैनात महाप्रबंधक की बैठक के दौरान ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।फ उनकी अचानक इस तरह से मौत से हर कोई हतप्रभ रह गया। बैठक में मौजूद अधिकारी तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को नगरायुक्त ने स्वच्छता एप व कूड़ा प्रकरण को लेकर नगर निगम के सभागार में बैठक बुलाई थी। बैठक में जलकल महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार पाठक (59) भी मौजूद थे। बैठक के दौरान शैलेंद्र कुमार पाठक को चक्कर आ गए और वह अपनी सीट पर ही गिर गए। उनकी यह हालत देखकर वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारी व कर्मचारी उन्हें अपर नगरायुक्त आरएन पाण्डेय की गाड़ी में लेकर यशोदा अस्प्ताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें उपचार दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।