कोलकत्ता के एजेंट ने हरिद्वार के होटल मालिक से की 42 हजार की धोखाधड़ी




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कोलकत्ता के एक ट्रैवल एजेंट ने हरिद्वार के होटल मालिक के साथ 42 हजार की धोखाधड़ी कर ली। ट्रैवल एजेंट ने होटल मालिक से आन लाइन होटल के कमरे बुक कराये। होटल का भुगतान हरिद्वार आने पर देने को कहा। जब ट्रैवल एजेंट यात्रियों को लेकर हरिद्वार पहुंचने लगा तो अपने भाई के सड़क दुर्घटना में घायल होने की बात कहकर होटल मालिक से 42 हजार की मदद मांगी। जिसके लिये बाकायदा बैंक का खाता नंबर दिया गया। खाते में रकम जमा होते ही ट्रैवल एजेंट का मोबाइल स्विच आॅफ है। पीड़ित होटल मालिक को 42 हजार का चूना लगने के साथ ही कमरों की बुकिंग का नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित होटल मालिक के पास तमाम सबूत मौजूद है। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।
नगर कोतवाली क्षेत्र में शिवमूर्ति के पास होटल मान है। होटल के मालिक प्रदीप मान है। प्रदीप मान ने बताया कि 8 अक्टूबर को कोलकत्ता से एक व्यक्ति जो खुद को ट्रैवल एजेंट धीरेन मजूमदार बता रहा था उसने फोन किया। धीरेन ने कहा कि उसको अपनी टूरिस्ट पार्टी के लिये 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक और 20 से 26 अक्टूबर के लिये आठ कमरे डबल बैड के चाहिये। प्रदीप मान ने कमरों का किराया 900 रुपया प्रतिदिन बता दिया। जिसके बाद धीरेन के कमरे कंफ र्म करा दिया। धीरेन ने एडवांड की रकम बैंक खाते में जमा कराने का भरोसा दिया। इसी दौरान धीरेन ने बैंक बंद होने का हवाला दिया। कहा कि हरिद्वार पहुंचकर ही वह भुगतान कर देगा। प्रदीप ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया। 10 अक्टूबर को जब धीरेन हरिद्वार पहुंचने वाला था तो उसने रुड़की पहुंचकर प्रदीप को फोन किया। कहा कि वह मुसीबत में है। उसके भाई अमित मजूमदार का जम्मु कश्मीर के एक ट्रैवल एजेंट ने लूट लिया है। उसको 45 हजार की रकम का जम्मु में भुगतान करना है। वह हरिद्वार पहुंचकर आपकी रकम वापिस लौटा देगा। प्रदीप ने एजेंट धीरेन की बातों पर भरोसा कर खाते में 42 हजार की रकम जमा करा दी। इस रकम के जमा होने के बाद प्रदीप एजेंट धीरेन की हरिद्वार पहुंचने की प्रतीक्षा करने लगा। लेकिन धीरेन हरिद्वार नहीं पहुंचा। जब मोबाइल पर फोन लगाया तो धीरेन का नंबर बंद आया। प्रदीप को ठगे जाने का एहसास हो गया।