महामहिम के भाई ने खुद अपने हाथों से लिखकर दिये परिवार के सदस्यों के नाम, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। भारत के सर्वोच्च पद पर आसीन महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनका परिवार बहुत ही साधारण और जमीन से जुड़ा हुआ है। महामहिम और उनके परिवार को लेश मात्र भी भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद का कोई अंहकार नहीं है। परिवार के सभी लोग भारत के सामान्य नागरिक को भी पूरा सम्मान देते है। इस बात का तस्दीक news127.com आपके सामने कर रहा है। न्यूज127डॉट कॉम के पास महामहिम के भाई के हाथों से लिखी परिवार के सदस्यों के नामों की सूची है। जो खुद महामहिम के भाई रामेंद्र सिंह ने लिखी है।

IMG-20170924-WA0193

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 सितंबर को मां गंगा की पूजा करने हरकी पैड़ी पर आये। इस कार्यक्रम में महामहिम रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद और भाई रामेंद्र सिंह कानपुर से आये। इन सबके अलावा दूसरे भाई रामस्वरूप, महामहिम के बेटे प्रशांत और पुत्री स्वाति भी आये। हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना करने के बाद सभी लोग दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवाकुंज आश्रम में पहुंचे। वहां महामहिम रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता मंच प्रदान किया गया। जबकि उनके भाई और परिवार के तमाम लोगों को मंच के सामने की प्रथम पंक्ति में बैठाया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोग चलने लगे। इसी दौरान न्यूज 127डॉट कॉम ने महामहिम के भाई से परिवार के सदस्यों के नाम बताने की गुजारिश की। न्यूज 127 डॉट कॉम के संपादक नवीन चौहान बारिश में पूरी तरह भीगे हुये थे। महामहिम के भाई रामेंद्र ने हमको भीगा हुआ देखकर पैन और डायरी हमारे हाथ ले ली। रामेंद्र जी ने खुद परिवार के सदस्यों के नाम लिखकर हमको दिये। इस दौरान जब रामेंद्र जी डायरी लिख रहे थे महामहिम की पुत्री स्वाति और पुत्र प्रशांत खुद वहां बैठे हुये थे।