मोदी सरकार ने दी आम लोगों को टैक्स में बढ़ी राहत




Listen to this article

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को संसद में अंतरिम बजट 2019 को पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दहाई अंक वाली मुद्रास्फीति पर लगाम कसने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार ने महंगाई की कमर तोड़ी है। वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए गोयल ने कहा कि संप्रग सरकार के 2009-2014 के शासन में मुद्रास्फीति औसतन 10.1 प्रतिशत पर रही थी। शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट में केंद्र की मोदी सरकार ने करदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है। बजट पेश करते हुए बताया गया कि अब 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री ने नौकरीपेशा लोगों को बजट में भारी राहत देते हुए कहा कि पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पूरी तरह से कर मुक्त होगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि विभिन्न निवेश उपायों के साथ 6.30 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर कोई कर नहीं देना होगा। इस घोषणा के बाद जहां सदन में काफी देर तक तालियां बजती रही वहीं आम लोगों ने भी इस कदम की सराहना की है।