देहरादून, उत्तराखण्ड सर्व समाज महासंघ के तत्वाधान में राजेन्द्र फार्म हाऊस, जी0एम0एस0 रोड, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम का उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण के लिए सभी समाज के लोगों ने, सभी समदायों के लोगों ने एवं सभी वर्ग के लोगों ने कार्य किया। और अब इस उत्तराखण्ड राज्य को आगे बढ़ाने में हम सब प्रदेशवासियों को महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड ऐसा राज्य है जिसे देवभूमि, वीर भूमि, रमणीक पर्यटन स्थलों के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में उत्तराखण्ड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर सयोंजक श्री राजकुमार वालिया, श्री देशराज कर्णवाल विधायक, हरपाल सिंह, चिरंजीव लाल, संजय मल्ल, शिवानी गुप्ता, लक्ष्मी पंवार, अनिल ककड, अनिल जयसवाल, जगवीर सिंह आदि लोग मौजूद थे।
राज्य को आगे बढ़ाने में हम सब को महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए

