सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के निदेशक बने तरसेम सिंह चौहान, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रोहलकी-किशनपुर हरिद्वार में जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट तरसेम चौहान को निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। तरसेम सिंह चौहान को डॉ0 प्यारेलाल चौहान की मृत्यु के उपरांत हुए रिक्त स्थान पर हुआ है । तरसेम सिंह चौहान ने कहा कि यह सौभाग्य है कि स्वपोषित संस्थाओं मे उत्तराखंड राज्य में अपना विशेष स्थान रखने वाले महाविद्यालय मे मुझे सेवा करने का मौका मिला है। डॉ0 प्यारेलाल चौहान के अधूरे सपनो को पूरा प्रयास करेगें। जिससे विद्यालय का चहुमुखी विकास हो सकेगा। तरसेम सिंह चौहान संस्थाओं के लिए बड़ी लग्न से सेवा करते चले आ रहे है। विधायक आदेश चौहान व सभी सम्मानित लोगो व जनता ने तरसेम सिंह चौहान के घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी।