मुख्यमंत्री के आदेशों पर देहरादून में नाइट कर्फ्यू, हरिद्वार के हालातों पर नजर




Listen to this article


नवीन चौहान
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में कई अहम निर्णय किए गए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देहरादून में रात 10 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू करने के आदेश जारी कर दिए।


देहरादून स्थित राज्य सचिवालय में आयोजित की गई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमें सबसे प्रमुख्य निर्णय पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के गैरसैंण को मंडल बनाए जाने की घोषणा को स्थगित करने का रहा। वही चकराता व कालसी को छोड़ कर सम्पूर्ण देहरादून में नैनीताल में हल्द्वानी नगर निगम व नैनीताल नगरपालिका क्षेत्र में व सम्पूर्ण हरिद्वार में 10वीं व 12वीं की बोर्ड कक्षा को छोड़ सभी कक्षाएँ 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश भी जारी किया। हरिद्वार कुंभ पर्व को देखते हुए कोरोना संक्रमण के हालातों पर पूरी तरह से उनकी नजर बनी हुई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए है।