गंगनहर में डूबे 14 साल के बालक का कोई पता नही चल पाया है। बालक की तलाश में जल पुलिस का सर्च अभियान जारी है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है। 15 अगस्त 2022 को जटवाड़ा पुल गंगनहर में एक बालक आजाद रावत पुत्र जसपाल उम्र 14 वर्ष निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार अपने दो दोस्तों के साथ नहाते समय डूब गया। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने चेतक कर्मचारी गण को मौके पर रवाना किया। जल पुलिस व फ्लड कंपनी को सर्चिंग करने हेतु अवगत कराया। जिनके द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद उक्त बालक का शव बरामद नहीं हुआ। इसी क्रम में दूसरे दिन भी प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने जल पुलिस /फ्लड कंपनी व एसडीआरएफ के माध्यम से बालक की तलाश की जा रही है। बालक के पिता महिंद्रा कंपनी में नौकरी करते हैं। डूबे बालक की लगातार तलाश की जा रही है। जल पुलिस एसडीआरएफ व फ्लड कंपनी की टीमें थाना पुलिस के साथ सर्च अभियान लगातार जारी है।
गंगनहर में डूबे 14 साल के बालक का नही लगा सुराग, सर्च अभियान जारी




