न्यूज 127.
पूर्व विधायक कुंवर सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच गरमाए मामले को लेकर गुर्जर समाज ने सफाई दी है। उनका कहना है कि गुर्जर और ब्राह्मण हमेशा एक दूसरे के साथ रहे हैं। गुर्जर समाज सभी बिरादरियों को साथ लेकर चलता है, उनका ब्राह्मण समाज से कोई विवाद नहीं है।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खारी का कहना है कि इस मुद्दे पर गुर्जर समाज की बैठक हुई जिसमें हजारों की संख्या में दूसरे जनपदों से भी समाज के लोग लंढौरा रंगमहल पहुंचे। समाज के लोगों के लिए रंगमहल मान सम्मान का प्रतीक है। ऐसे में विधायक द्वारा रंगमहल को लेकर की गई टिप्पणी से गुर्जर समाज को ठेस पहुंची है। कहा कि दोनों के बीच विवाद सोशल मीडिया पर हुआ था, विधायक उमेश शर्मा को यदि सोशल मीडिया पर की गई किसी टिप्पणी से आपत्ति थी तो वह इसमें कानून का सहारा ले सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा न कर रंगमहल पहुंच कर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसी से समाज के लोगों में नाराजगी बढ़ी। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष pramod khari ने कहा कि यह जाति बिरादरी की लड़ाई नहीं है, यह केवल एक व्यक्ति विशेष के प्रति नाराजगी है। हमने बाहर से आए समाज के लोगों से बातकर उन्हें पूरे मामले से अवगत करा दिया है। किसी की नाराजगी ब्राह्मण समाज से नहीं है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज शांति और भाईचारे का पक्षधर रहा है। देश की एकता और अखंडता को अक्षूण्य रखने के लिए कार्य करता है। उन्होंने अपने सभी गुर्जर भाईयों से इस प्रकरण में शांति बनाए रखने की अपील की है।
ब्राह्मण बिरादरी से कोई विवाद नहीं, रंग महल पर टिप्पणी से भड़का गुर्जर समाज


