बिना चेकिंग के बॉर्डर पार नहीं होगा कोई वाहन: एसडीएम पूरन सिंह राणा




Listen to this article

नवीन चौहान.
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग के ​लिए टीमों का गठन किया गया है। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने स्वयं हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर सभी जोन और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का नियमित चेकिंग के निर्देश दिये।

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का लालढांग एरिया काफी संवेदनशील है। यह यूपी और उत्तराखंड का बॉर्डर एरिया तो है ही साथ ही यहां आदिवासी भी रहते हैं। यह क्षेत्र माइनिंग एरिया होने के कारण भी अति संवेदनशील है। इसी के दृष्टिगत यहां तैनात सभी एफएसटी टीम और जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मेन चौराहों पर तैनात रहने के ​निर्देश दिये गए हैं।

पूरन सिंह राणा ने बताया कि बॉर्डर पर कोई भी वाहन बिना चेकिंग के नहीं जाएगा। यहां कोविड टेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई है। कोविड गाइड लाइन के अनुसार कोरोना टेस्ट भी यहां कराए जाएंगे।