नोडल ऑफिसर जूही मनराल ने ऑपरेशन स्माइल टीम का बढ़ाया हौंसला




Listen to this article

न्यूज 127.
आपरेशन इस्माइल की नोडल आफिसर जूही मनराल ने टीम के सदस्यों के साथ बिछड़ों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम का हौंसला बढ़ाया और आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार मायापुर कार्यालय में सीओ सिटी/ नोडल ऑफिसर ऑपरेशन स्माइल जूही मनराल द्वारा ऑपरेशन स्माइल में नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान जूही मनराल द्वारा उपस्थित टीम सदस्यों को पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए गुमशुदाओं के भौतिक सत्यापन/तलाश एवं मृतक अज्ञात शवों की पहचान सहित राज्य/गैर राज्य के बालक बालिका, महिला-पुरुष के रेस्क्यू व संरक्षण की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया गया। टीम को उत्तराखंड राज्य के सभी जिले, गैर राज्यों एवं रेलवे पुलिस/जीआरपी को भी उनसे सम्बन्धित गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु परस्पर सहयोग किये जाने के निर्देश दिए गए।

यह अभियान दिनांक 15/10/2024 से 15/12/2024 तक हरिद्वार सहित प्रदेश भर के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। जनपद की सभी टीमों द्वारा अपने कार्य को प्रभावी तरीके से शुरू कर दिया गया है जिसके शुरुआत में ही सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं। इस दौरान ऑपरेशन स्माइल अभियान के दौरान आने वाली सभी प्रकार की परेशानियों के विषय में भी संज्ञान लिया गया एवं और अधिक बेहतर परिणाम लाने के लिए टीम का हौसला बढ़ाते हुए गोष्ठी का समापन किया गया।