कांवड़ यात्रा में हरकी पैड़ी क्षेत्र से गैर हिंदुओं को रखा जाए दूर: प्रबोधानंद




Listen to this article

न्यूज 127.
संत समाज द्वारा कांवड़ मेले के दौरान हरकी पैड़ी क्षेत्र से गैर हिदुओं को दूर रखने की मांग उठने लगी है।संत समाज ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। संतों का कहना है कि बॉयलाज में भी इसका स्पष्ट उल्लेख है, ऐसे में हरिद्वार में आस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
बुधवार को गुरुमंडल आश्रम में साधु संतों की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता के साथ उठा। संतों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में कांवड़ यात्रा में गैर हिंदुओं की दखलंदाजी बढ़ी है। कांवड़ यात्रा के दौरान थूक जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। मां गंगा को प्रदूषित किया जा रहा है। महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने आरोप लगाया कि कुछ गैर हिंदू व्यापार के लिए आते हैं और ऐसी हरकतें कर कांवड़ियों की यात्रा को अपवित्र कर देते हैं। कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था, जिसके बाद थूक जिहाद पर रोक लगाने के कड़े निर्देश दिए गए। महामंडलेश्वर ने कहा कि कांवड़ यात्रा ही नहीं सामान्य दिनों में भी मेला क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगायी जाए।
वहीं दूसरी अन्य संतों का भी कहना है कि हरकी पैड़ी के प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है। कहा कि हमने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग की है कि हरिद्वार एक पवित्र नगरी है। अंग्रेजों ने भी इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए एक नियम बनाया था। इस नियम के तहत हरिद्वार में गैर हिंदुओं द्वारा किसी भी तरह की गतिविधि, संपत्ति खरीदना या व्यापार करना वर्जित है। उस कानून का सरकार को पालन कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमान कांवड़ बनाना चाहते हैं तो वे हरिद्वार की सीमा के भीतर न बनाएं, वे इसके बाहर कहीं भी बना सकते हैं। कोई उनसे कांवड़ ले या न ले, यह कावंड़ लेने वाले की इच्छा। संतों का कहना है कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।