उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1819




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखण्ड मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1819 हो गई है. जिस तरह से रोज नए कोरोना मरीज मिल रहे उससे कम्युनिटी संक्रमण के बढ़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोशल (सामाजिक) डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है। अपना और अपने परिवार की सुरक्षा का स्वयं ध्यान रखना होगा वरना कोरोना संक्रमण अपनी चपेट में ले लेगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार को देहरादून में 14, टिहरी में नौ, हरिद्वार में पांच, उत्तरकाशी में तीन, उधम सिंह नगर, चमोली और नैनीताल में एक-एक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं।

कुल संक्रमित मरीजो की संख्या -1819
नये संक्रमित मरीजो की संख्या- 33
स्वस्थ हुए मरीजो की संख्या -1111
मृतको की संख्या- 24
विस्थापित मरीजो की संख्या -8

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,502 नए मामले सामने आए हैं जबकि 325 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गई है जिसमें 1,53,106 सक्रिय मामले हैं। 1,69,798 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 9520 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हुई

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 9520 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,502 मामले मिले

देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 325 लोगों की मौत

दिल्ली में 18 जून से संपूर्ण लॉकडाउन की अफवाहों को सरकार ने किया खारिज