बीएचयू में नर्सिंग छात्रों ने मांगों को लेकर दिया धरना




Listen to this article

नवीन चौहान, बीएचयू में अब बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने बीएससी नर्सिंग प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए हास्‍टल एलॉटमेंट को लेकर लिखित तौर पर देने की विवि प्रशासन से मांग की है। छात्रों का कहना है कि यदि लिखित तौर पर छात्रों को अधिकारियों द्वारा दस्‍तावेज नहीं दिया गया तो धरना पूरे कैंपस स्‍तर पर किया जाएगा। वहीं छात्रों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी होने के बाद विवि प्रशासन के अधिकारी भी छात्रों से वार्ता कर धरना प्रदर्शन खत्‍म कराने के लिए सक्रिय हो गए हैं।
नर्सिंग के छात्रों ने सोमवार को बैनर पोस्‍टर के साथ परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि पूर्व भी कई बार विवि प्रशासन को छात्र हितों के लिए अवगत कराया गया था लेकिन विवि प्रशासन की ओर से छात्रों के जायज मांग को लेकर उपेक्षा पूर्ण व्‍यवहार किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन की अनदेखी की वजह से उन्हें प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा। छात्रों ने अपने मांगाें से समर्थन में एक पांच बिंदुओं का पत्र भी जारी कर छात्र हितों को उठाया है। छात्रों ने चेतवानी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा करने में प्रशासन फेल साबित होता है तो विभाग के छात्र क‍ैंपस भर में विरोध प्रदर्शन करने को बाध्‍य होंगे। दरअसल परिसर में पूर्व में कई बार आश्वासनों के बावजूद नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों को कमरा खाली होने के बाद भी छात्रावास नहीं दिया जा रहा है।