रोको कैंसर चेरिटेबिल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी से मुलाकात




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी. रविशंकर से सोमवार को कैम्प कार्यालय में ”रोको कैंसर चेरिटेबिल ट्रस्ट” नई दिल्ली के पदाधिकारियों डाॅ0 शुभम गौतम एवं डाॅ0 नेहा ने शिष्टाचार भेंट की।
जिलाधिकारी को मुलाकात के दौरान ”रोको कैंसर चेरिटेबिल ट्रस्ट” के पदाधिकारियों ने कोविड-19 के संक्रमण को कम करने में इम्युनिटी के महत्व का जिक्र करते हुये कहा कि हमारी संस्था जनपद में ऐसे बच्चों को फूड सप्लीमेंट वितरित करना चाहती है, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था वैक्सीनेशन के कार्य में भी सहयोग प्रदान करना चाहती है।
जिलाधिकारी ने रोको कैंसर चेरिटेबिल ट्रस्ट नई दिल्ली की पहल की प्रशंसा की तथा पदाधिकारियों से कहा कि आप अपनी योजना का विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करें।