CM हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को गंभीरता से ले अधिकारी: जिलाधिकारी




Listen to this article

न्यूज 127.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एल 1 पर 81 तथा एल 2 पर 22 शिकायतें निस्तारण के लिए लंबित हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधियारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके स्तर पर जो भी शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित है उसका निस्तारण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करे, इसमें किसी भी प्रकार से कोई स्थिलता नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से ले। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, एडीएम वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ आरके सिंह, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीके सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम एम मुस्तफा, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, डीएसओ तेजबल सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत आदि मौजूद रहे।