ओम बिरला ध्वनि मत से चुने गए नए लोकसभा स्पीकर




Listen to this article

न्यूज 127.
भाजपा सांसद ओम बिरला को नए लोकसभा के स्पीकर के रूप में चुन लिया गया है। ओम बिरला को ध्वनिमत से स्पीकर चुना गया। पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी नए स्पीकर ओम बिरला को परंपरा के अनुसार, आसन तक लेकर गए।

ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। लोकसभा स्पीकर का चुनाव होते ही प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया।

अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष के पद पर विराजमान हुए हैं। आपको और इस पूरे सदन को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस पूरे सदन की तरफ से भी आपको अनेक-अनेक शुभकामनाएं।