दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने तीन माह का मानदेय दिया आपदा राहत कोष में




Listen to this article

न्यूज 127.
दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने धराली आपदा में प्रभावितों को राहत सहायता पहुंचने के उद्देश्य से अपना तीन महीने का मानदेय मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया है। उन्होंनें आपदा प्रभावितों को सांत्वना दी है। आपदा में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।

कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं। आपदा में सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार घटना के बारे में अपडेट ले रहे है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सेना के जवान लगातार आपदा बचाव राहत कार्य कर रहे हैं। कहा कि यह बहुत बड़ी आपदा है। हम सबको मिलकर इस आपदा के प्रभावितों की मदद करने की जरूरत है।