बैशाख पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में आस्था की डुबकी




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार में आज बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो रहा है। हरकी पैड़ी सहित सभी घाटों पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में आस्था के साथ गंगा स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है

बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांगड़ा घाट, सुभाष घाट, रोड़ीबेलवाला, अलकनंदा घाट, सर्वनानंद घाट, विश्वकर्मा घाट, प्रेमनगर आश्रम आदि घाटों पर डुबकियां लगाते देखें जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन 21 सेक्टरों में बांट रखा है। बुद्ध पूर्णिमा स्नान हरिद्वार के प्रमुख स्नान पर्वों में से एक है।

पुलिस प्रशासन ने यातायात की भी पूरी व्यवस्था संभाली हुई है। पुलिस कर्मी सभी चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात है। सड़कों पर जा न लगे इसके लए वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।