बाल दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ‘‘Tanvi The Great’’ फिल्म को देखा




Listen to this article

साहस, आत्मविश्वास और जीवन मूल्यों से रूबरू हुए विद्यार्थी—अपनी ही धरती के सितारे अनुपम खेर को देखकर उमड़ा उत्साह
देहरादून
बाल दिवस के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून में कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी फिल्म ‘‘Tanvi The Great’’ का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया गया। बच्चों में साहस, दृढ़ता, आत्मविश्वास और अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा उत्पन्न करने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, मनोरंजन और जीवन-मूल्यों का अनूठा संगम बन गया।

विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ सिनेमाघर पहुंचकर फिल्म का आनंद लिया। फिल्म की भावनात्मक तथा शिक्षाप्रद कथा ने विद्यार्थियों को यह महत्वपूर्ण संदेश दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच और हिम्मत ही इंसान को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी शक्ति होती है।

फिल्म की कहानी और प्रस्तुत सामाजिक मूल्यों ने बच्चों को न केवल प्रभावित किया, बल्कि उनके भीतर नई आशा, ऊर्जा और उत्साह का संचार भी किया।

अपनी ही धरती के गौरव अनुपम खेर को देखकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

“तन्वी द ग्रेट” में अनुपम खेर को बड़े पर्दे पर देखकर बच्चों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। अपने ही क्षेत्र के गौरव, विश्व-प्रसिद्ध कलाकार को पर्दे पर दमदार अभिनय करते देख छात्रों के चेहरे खुशी से चमक उठे। उन्हें अपने सामने प्रेरणा का ऐसा सजीव रूप देखकर गर्व और आत्मविश्वास की अनुभूति हुई। अनुपम खेर के व्यक्तित्व, मेहनत और उपलब्धियों ने छात्रों को अपने उज्ज्वल भविष्य की नई कल्पनाएँ करने की प्रेरणा दी।

मनोरंजन के साथ शिक्षा का उत्कृष्ट संयोजन

विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल दिवस को सिर्फ उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि अर्थपूर्ण और प्रेरणादायी तरीके से मनाना था। फिल्म के माध्यम से बच्चों को मनोरंजन के साथ उन मूल्यों से अवगत कराया गया जो उनके व्यक्तित्व विकास और मानसिक मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

विद्यार्थियों ने इस अनुभव को यादगार बताते हुए कहा कि इस फिल्म ने उन्हें नई दृष्टि दी और अपने सपनों को संजोने व उन्हें पूरा करने का उत्साह प्रदान किया।

विद्यालय प्रबंधन ने बताई पहल की महत्ता

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आगे भी इसी प्रकार के शैक्षणिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को नई सीख और सकारात्मक दिशा प्रदान की जाएगी।