न्यूज127
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र स्नेह, अटूट विश्वास और जिम्मेदारी का प्रतीक है, जो भारतीय संस्कृति की आत्मा को दर्शाता है।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्षाबंधन केवल रक्षा का वचन ही नहीं, बल्कि रिश्तों में अपनत्व और प्रेम को मजबूत करने का अवसर भी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस अवसर पर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाएं।
उन्होंने कहा, “आइए, हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को गर्व से अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करें और स्थानीय कारीगरों व उत्पादकों को बढ़ावा दें।”