पुलिस को देख वाहन छोड़ भागे हुड़दंगी, भगवानपुर पुलिस ने 11 वाहनों को हिरासत में लिया




Listen to this article

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा त्योहारी सीज़न के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाकर निरन्तर गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त आदेशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 31/10/24 को भगवानपुर पुलिस को टोल टैक्स भगवानपुर के पास 30-40 लड़के इकठा होकर हुड़दंग, व काफ़ी शोर मचाने की सूचना मिली।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुँची, पुलिस को आते देख सभी हुड़दंग करने वाले लड़के मौके से भाग गये तथा अपनी मोटर साईकिलें मौके पर छोड़ गये उक्त सभी 11 वाहनों को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर थाने पर दाखिल कर आवश्यक कार्यवाही की गईl