जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर 132 ग्राहकों को लौटाए गए 1.73 करोड़ रुपये




Listen to this article


हरिद्वार में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत अनक्लेम्ड एसेट्स कार्यशाला आयोजित
पथ प्रवाह, हरिद्वार
वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार के निर्देश पर हरिद्वार में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत अनक्लेम्ड एसेट्स के निपटान और वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल गार्डन व्यू में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि बैंकों में पड़ी निष्क्रिय या अप्रयुक्त जमा राशि को सही तरीके से उपयोग में लाया जाए और जमाकर्ताओं में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जाएँ। उन्होंने कहा कि इस विषय पर भविष्य में और बैठकों में भी समीक्षा की जाएगी।

इस कार्यशाला में पीएनबी, एसबीआई सहित जिले के सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, आरबीआई, एलआईसी, जीआईसी, एसईबीआई, म्युचुअल फंड और अन्य वित्तीय संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एलडीएम हरिद्वार दिनेश गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार उत्तराखंड का पहला जिला है जिसने इस तरह का शिविर आयोजित किया। जिले में लगभग 76.31 करोड़ अनक्लेम्ड राशि पड़ी है, जिसे ग्राहकों को लौटाने के लिए यह पहल की गई। आज के शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा 132 लोगों को कुल 1.73 करोड़ अनक्लेम्ड राशि वापस की गई।

ग्राहकों को आरबीआई के उदगम UDGAM पोर्टल (udgam.rbi.org.in) के जरिए निष्क्रिय खातों की जानकारी और दावा प्रक्रिया समझाई गई।

कार्यक्रम में शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा, पीएनबी के आंचल प्रमुख महाप्रबंधक अनुपम, एसबीआई महाप्रबंधक दीपेश राज, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक, आरबीआई, नाबार्ड , जीआईसी, एलआईसी, एसईबीआई, म्युचुअल फंड और अन्य सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी तथा लगभग 200 ग्राहक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में एलडीएम हरिद्वार दिनेश गुप्ता ने सभी बैंक और वित्तीय संस्थाओं के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारियों और उपस्थित ग्राहकों का धन्यवाद किया।