dm vinay shankar के आदेशों पर अवैध खनन पर ताबड़तोड़ छापेमारी, स्टोन क्रेशर सीज




Listen to this article


नवीन चौहान
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अवैध खनन की रोकथाम के सख्त निर्देशों पर तहसील प्रशासन की टीम ने भोगपुर के क्षेत्रों में जबदस्त छापेमारी की कार्रवाई की। तहसीलदार रेखा आर्य ने 07 डंपर 01 पिकअप 01 जेसीबी 01 पोकलैंड मशीन को अवैध खनन में संलिप्तता में सीज कर दिया है। इसके अतिरिक्त ग्राम भोगपुर स्थित कुमार स्टोन क्रेशर पर अनियमितताएं पाए जाने के कारण उक्त स्टोन क्रशर को भी अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है।


जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशों के क्रम में तहसील हरिद्वार के अंतर्गत ग्राम भोगपुर आदि क्षेत्रों में राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की। राजस्व एवं खनन विभाग की तीन अलग-अलग टीमों के द्वारा की गई कार्रवाई का नेतृत्व तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य ने किया। जबकि नायब तहसीलदार मधुकर जैन एवं खनन विभाग द्वारा किया गया। संयुक्त टीम में राजस्व निरीक्षक अनिल गुप्ता, राजेंद्र सिंह अधिकारी तहसील कर्मचारी सुनील कुमार, निर्दोष कुमार, सचिन कुमार तथा खनन विभाग के कर्मचारी माधव सिंह एवं विजय कुमार आदि क्षेत्रों में रहे। तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। अवैध खनन किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। खनन माफियाओं के मंसूबों को पूरा नही होने देंगे।