मेरठ।
थाना परतापुर पुलिस ने एक अभियुक्त को देसी शराब के 22 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दिनांक 08.04.2023 को थाना परतापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम अच्छरौण्डा थाना परतापुर जनपद मेरठ को एलएनटी वर्क यार्ड के पास से 22 पव्वे देशी शराब करीना देशी सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध मे थाना परतापुर पर मु0अ0स0 123/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना परतापुर मेरठ ।
- का0 3151 अरविन्द थाना परतापुर मेरठ ।