अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस का ‘’ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025’’ के तहत युवाओं की नशों में जहर घोलने वाले नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बुग्गा वाला पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, उसके पास से पुलिस ने अवैध स्मैक बरामद की है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ‘’ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025’’ के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/हेरोइन/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना बुग्गावाला द्वारा युवाओं की नशों में जहर घोलने वाले नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अलग-अलग टास्क दिये गये है। प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, तथा मुखवीर तन्त्र को सक्रिय किया गया। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा बन्दरजूड पुल से करीब 1 किमी आगे बडी लाम ग्रन्ट की ओर कच्चे रास्ते से आरोपी शाहरूख खान पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम बडी लामग्रन्ट थाना भगवानपुर हरिद्वार को 3.10 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया।